Jio Pos Plus – Login, Download, Registration 2023

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:4 Comments
  • Post last modified:23/12/2022

जैसा कि आप जानते हैं Jio भारत का सबसे बड़ा Telecom Operator है तो ऐसे में अगर हम जियो से जोड़कर पैसा कमाना चाहते हैं तो एक बहुत ही अच्छा जरिया है Jio Pos Plus जिसे Jio Retailer और Jio Distributor के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है यहां पर आप बहुत सारी चीजें करके पैसे कमा सकते हैं इस लेख में हम जानेंगे jio pos plus login kaise kare और Jio Pos Plus Download कहा से करे  इससे जुड़ी सारी जानकारियां आपको आसान शब्दों में दी जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं |

jio pos plus app की पूरी जानकारी

दोस्तो आप लोग मुझसे कमेंट के जरिये पूछते रहते है कि Jio Pos Plus क्या है और इसे कैसे Download करे |

जिओ pos प्लस अप्प जिओ के द्वारा निकाला गया है जो कि इस एप्प का इस्तेमाल जिओ Retailer ही कर सकते है इस एप्प को Use करके jio Retailer Sim Activation, Mnp sim activation, jio phone activation इत्यादि  चीज़ों को कर सकते है और किसी जिओ कस्टमर के नंबर में रिचार्ज भी कर सकते है ।

Jio Pos Plus Download 

पहले के समय मे हमे jio pos plus download करने के लिए intelligent agent hub की सहायता लेना पड़ता था लेकिन अब हम jio pos plus को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Link से आप install कर सकते है |

Jio Pos Plus App Download 

Jio Pos Plus Registration

जैसा की मैंने आपको Starting मे बताया की अगर आपको जिओ पोस प्लस id चाहिए तो उसके लिए आपको अपने Distributor से contact करना पड़ेगा लेकिन दोस्तों एक और रास्ता है जिससे हम Jio Pos Plus ID ले सकते है जी हा आपने सही सुना जो दूसरा तरीका है इसमे आपको सारी चीजों का Access नहीं मिलेगा लेकिन आप अपने कस्टमर का रिचार्ज कर सकते है वह जो तरीका है Jio Pos Lite App से होगा इसके बारे मे हमने एक अलग आर्टिकल लिख रखा है जिसे आप जरूर पढ़िएगा आपको काफी कुछ सीखे को मिलेगा और आप अपने लिए जिओ पोस की id भी आसानी से पा जाएगा |

दोस्तो अब हम बात करते है कि आखिरकार आप Jio Pos Plus App की मदद से जिओ कस्टमर का Recharge कैसे करे तो ये बिल्कुल आसान है और तो मैं आपको Step by Step पूरा Process बताता हूं उसके बाद आप भी Jio का रिचार्ज करना सीख जाएंगे ।

1. दोस्तो सबसे पहले आपको jio pos plus में अपना PRM ID और PASSWORD डालकर APP में LOGIN बटन को क्लिक करके खोल लेना है

2. फिर जब आपका अप्प खुल जाए तो आपको Left Side में ऊपर की तरफ एक Ladder Icon मिलेगा जिसपे  आपको Click करना है

3. उसके बाद आपके सामने बहुत सी ऑप्शन मिलेगी लेकिन आपको Jio Topup/Recharge पर क्लिक कर देना है

4. दोस्तो उसके बाद आपके सामने एक ऐसा इंटरफ़ेस मिलेगा जिसमे सबसे पहले आपको Topup Recharge और Add On का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमे आपको

  • Topup

पर तब क्लिक करना है जब आप कस्टमर का बैलेंस वाला रिचार्ज करना हो

  • Recharge

इस ऑप्शन से ही ज्यादा तर रिचार्ज होते है अगर कोई भी Unlimited Recharge या फिर Data Recharge करना होगा तो इसी से होगा

  • Add On

इसे हम तब use करते है जब कोई भी Postpaid रिचार्ज करना होता है

दोस्तो ज्यादा इस्तेमाल हम रिचार्ज ऑप्शन का ही करते है जब भी कोई Prepaid रिचार्ज करना होता है तो इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको कस्टमर का Mobile Number दो बार डालना पड़ता है ।

5. दोस्तो फिर आपको उसी के नीचे BROWSE PLANS का ऑप्शन मिलेगा जिसपे जब आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने RECHARGE PLANS का पूरा List आपके पास आ जायेगा फिर जो भी रिचार्ज आपको करना है आपको उसपे क्लिक कर देना है ।

6. उसके बाद आपको एक बॉक्स में PLAN SELECTED और उस प्लान से जुड़ी सारी जानकारी आपको वहाँ देखने को मिलेगा फिर नीचे के तरफ आपको PROCEED TO PAY पर क्लिक करना है ।

7. उसके बाद आपके सामने कुछ समय तक Loading का प्रोसेस चलेगा और फिर एक मेनू pop up होगा जिसमें आपको रिचार्ज का PAYMENT करना है अगर आपके JIO POS में बैलेंस है तो आप CASH पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है नही तो Debit या Credit Card से या फिर JIO MONEY से भी आप पेमेंट कर सकते है ।

8. दोस्तो फिर आपको DONE पर क्लिक करना है ।

9. फिर कुछ समय तक लोडिंग चलेगी और फिर आपके सामने ORDER SUCCESSFULLY SUBMITTED का इंटरफ़ेस प्राप्त होगा जिससे यह पता चलता है कि Customer का रिचार्ज सक्सेसफुल हो गया ।

Jio Pos Plus Login कैसे करे

दोस्तो अब बात आती है कि JioPOS Plus में Login कैसे करे तो मैं आपको बता दु की अगर आप जिओ पास प्लस में अपना एकाउंट बनाना चाहते है तो आप  खुद से नही बना सकते है इसका ID लेने के लिए आपको जिओ रिटेलर बनना पड़ेगा जिसपे मैंने एक आर्टिकल लिखा था वो आप पढ़कर इसके बारे में जानकारी ले सकते है ।

दोस्तो उसके बाद आपका एकाउंट बन जायेगा और फिर आप भी jio रिटेलर बन जाएंगे और फिर आप भी जिओ सिम एक्टिवेशन और जिओ कस्टमर का रिचार्ज करके पैसे कमा सकते है ।

Jio POS Plus Commission

इसमे Retailers को 6.5% का कमिशन मिलता है जिसमे एक terms and condition है वोह यह है की आपको जब भी lapu balance लेना हो तो आप Auto Refill के माध्यम से लीजिए तब आपको पूरा 6.5% मिलेगा अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते है तो आपको सिर्फ 4% का कमिशन मिलेगा तो अगर आप ऑटो रीफिल के बारे मे जानना चाहते है तो कमेन्ट करके पूछ लीजिएगा |

Jio Pos Plus For PC

दोस्तों अगर आप इस एप को अपने लैपटॉप या कंप्युटर मे चलाना चाहते है तो आपको अपने laptop या Computer मे Android Emulator Software Download करना पड़ेगा जैसे Bluestacks जिसकी मदद से हम किसी भी एंड्रॉयड एप को अपने pc मे उसे कर सकते है तो आप भी इसका इस्तेमाल करके Jio Pos Plus App को आसानी से चला सकते है |

आपने क्या जाना – Jio Pos Plus – Login, Download, Registration

आज हमने jio pos plus की पूरी जानकारी से जुड़ी आपके कुछ सवालों का जवाब दिए अगर आपका इसके अलावा और कोई सवाल हो तो आप पूछ लीजिएगा और इस लेख को अपने सभी Retailers और Distributors भाइयों के साथ शेयर जरूर करिएगा साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर लीजिएगा जिससे इसी तरह के टेलीकॉम से जुड़ी खबरे आपको मिलती रहे |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

This Post Has 4 Comments

  1. Prakash Kumar Maravi

    User id password chahiye

Leave a Reply